हापुड़, अक्टूबर 9 -- राजनीतिक दलों ने गुरूवार को कांशीराम साहब का 19वां परिनिर्वाण दिवस मनाया। सभी दलों के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। सपा के जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर के नेतृत्व में राजनीति समाज सुधारक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की, उनकी जीवन गाथा पर प्रकाश डाला गया। शहर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग द्वारा दलित राजनीति के पुरोधा काशीराम की पुण्यतिथि मनाई। कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष नरेश भाटी व शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि कांशीराम भारतीय राजनीति के एक बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रभावशाली नेता थे, जिन्होंने दलित, पिछड़े और वंचित वर्गों को राजनीतिक रूप से एकजुट करने का काम किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ...