पटना, अगस्त 25 -- प्रदेश राजद कार्यालय में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल आयोग के पूर्व अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद मंडल की जयंती मनाई गई। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पार्टी नेताओं ने बीपी मंडल के योगदान को याद किया। प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि देश में जब भी सामाजिक परिर्वतन की बात होगी तो बीपी मंडल का नाम गर्व से लिया जाएगा। वे हमेशा पिछड़े, दलित एवं अकलियत समाज के उत्थान की लड़ाई लड़ते रहे। देश में पिछड़े और दलित जातियों का अध्ययन कर जो रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी गई, उसे मंडल आयोग के नाम से जाना गया। तदुपरान्त उसी मंडल आयोग की रिपोर्ट को तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने 1990 के दशक में लागू कर दिया और पिछड़ों को सत्ता एवं नौकरी में इसके बाद अधिकाधिक भागीदारी मिली। मौके पर अशोक कुमार सिंह, तन...