मुरादाबाद, जनवरी 24 -- मुरादाबाद। महानगर कैंप कार्यालय मकबरा फाटक पर शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। महानगर अध्यक्ष इकबाल हुसैन अंसारी ने चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इकबाल हुसैन अंसारी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, पिछड़ों, दलितों एवं वंचितों के अधिकारों की लड़ाई के सच्चे प्रतीक थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए समर्पित रहा। रशीद हुसैन, फहीम मंसूरी, दाऊद अंसारी, सैयद शाहिद अली, अकरम अंसारी, आशू खान, अनबार अंसारी, शमशाद अंसारी, फरमान खान, मसरूर हसन, आरिफ अंसारी, आसिफ अली आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...