सहारनपुर, नवम्बर 16 -- गंगोह। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को मोहनपुर गांव में पहुंचे। उन्होंने वंचित शोषित अधिकार महारैली में कहा कि जब तक वंचित की आवाज मजबूत नहीं होगी तब तक समाज में बराबरी संभव नहीं। हमारी लड़ाई सत्ता की नहीं, हक और सम्मान की है। उन्होंने कहा कि जब तक विकास का लाभ समाज के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाता तब तक उनका संर्घष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सिर्फ नारा नहीं उनकी पहचान है। आपकी जागरूकता ही आपके अधिकारों की सबसे बड़ी ताकत है। वंचित समाज को हक पाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा। बिहार में हुई जीत को समाज की एकजुटता की जीत बताया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी की आतंकवाद के खिलाफ उठाए कदमों की सराहना की।

हिंदी हिन्दु...