जहानाबाद, फरवरी 5 -- पुनहदा पंचायत में तीन दिनों में पांच घरों में हुई चोरी की घटना एक दिन पहले पटना गए थे गृहस्वामी मखदुमपुर थाने की पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना अंतर्गत पुनहदा पंचायत के लड़ौआ में मंगलवार की रात चोरों ने फिर दो घरों को निशाना बनाया। घर में कीमती सामान नहीं मिलने पर तोड़ फोड़कर 75 हजार रुपये से अधिक के सामान को बर्बाद कर दिया। दोनों घर कुछ दिनों से बंद था। सुबह लोगों ने देखा कि अर्जुन शर्मा और हृदय शर्मा के घर के दरवाजे खुले हुए हैं। ग्रामीणों ने देखा कि दोनों घर के में गेट के साथ अंदर के सभी कैमरे के ताले कटे हुए हैं सामान बिखरा हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गृह स्वामियों को दिया। साथ ही इसकी सूचना मखदुमपुर थाने को भी दी गई। सूचना मिलने पर गृह स्वामी अर्जुन शर्मा गांव पहुंचे। ...