नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा और भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। लेकिन हाल में सुनीता आहूजा के एक बयान ने साफ कर दिया है कि वो पुराने विवाद को अब भूल कर आगे बढ़ चुकी हैं। सुनीता के इस बयान पर कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह का रिएक्शन सामने आया है। आरती ने कहा कि उन्होंने अपनी मामी सुनीता का वो इंटरव्यू देखा है और उन्हें बहुत खुशी हुई ये जानकर कि अब विवाद खत्म हो गया है।सुनीता ने भूली पुरानी बात हाल में पारस छाबड़ा के साथ बातचीत में सुनीता ने कृष्णा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "कृष्णा मेरे साथ, विनय, डम्पी और मेरे जेठ के बेटे के साथ बड़ा हुआ। मेरे लिए, वे सभी मेरे बच्चे हैं। मैं बीती हुई हर बात भूल चुकी हूं। अब मैं बस यही चाहती हूं कि सभी बच्चे हंसें, खेलें और खुश रहें। मैं सभ...