रुडकी, सितम्बर 15 -- गाधारोणा में गली में घूम रहे युवकों को लेकर दो पक्षों में तनाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया। गाधारोणा में रविवार रात को कुछ युवक दूसरे मोहल्ले की गली में घूम रहे थे। इसी बात को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। लंढौरा चौकी प्रभारी को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने रात में ही पीएससी के जवानों को भी बुला लिया। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया । चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि एक पक्ष ने छह लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि मौजिज लोगों के सहयोग से दोनों पक्षों में हुआ तनाव खत्म हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...