नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के अलावा होस्टिंग और हाजिर जवाबी में भी माहिर हैं। पिछले कई अवॉर्ड इवेंट शाहरुख ने होस्ट किए और माहौल बना दिया। अब एक बार फिर शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते दिखेंगे। होस्टिंग के साथ इस बार वो अपनी सुपरहिट फिल्मों के गानों पर डांस भी करते दिखेंगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।शाहरुख खा का रिहर्सल वीडियो शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने 'लड़की बड़ी अनजानी है' पर रिहर्सल करते देखा जा सकता है। उनके साथ बैकग्राउंड डांसर्स हैं। इस फिल्मफेयर अवॉर्ड में किंग खान अपने 90 के दशक के हिट गानों पर थिरकते दिखेंगे। King Khan rehearsing for Filmfare award with...