नोएडा, दिसम्बर 13 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने दनकौर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक को हनीट्रैप में फंसाकर ठगी करने वाले आरोपी मामा-भांजे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पीड़ित से लड़की बनकर बात की और ब्लैकमेल कर रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कस्बे के एक गांव के रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले उसकी मुलाकात औरंगपुर गांव के रहने वाले करन शर्मा और नोएडा के रहने वाले उसके मामा कैलाश शर्मा से हुई। इसके बाद पीड़ित की दोनों से दोस्ती हो गई। आरोप है कि आरोपी करन ने एक फर्जी आईडी बनाई और लड़की बनकर मैसेज भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद पीड़ित को प्रेमजाल में फंसा कर पहले 44 हजार रुपये ऑनलाइन ...