बगहा, जून 21 -- शुक्रवार की सुबह मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद, दारोगा राजश्री, महिला थानाध्यक्ष श्यामली कमल, जीएमसीएच अस्पताल के पुलिस चौकी के प्रभारी मदन कुमार मांझी इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे, वहां पर परिजनों से पूछताछ की। उसके बाद यह छानबीन शुरू की गयी कि लड़की को कौन अस्पताल लाया था, क्योंकि इमरजेंसी वार्ड में रजिस्ट्रेशन कराकर भर्ती कराते वक्त लड़की का नाम उम्र, पिता का नाम व गांव तथा थाना एकदम सही लिखवाया गया था। पुलिस ने उस समय के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में लगभग 9.51 बजे लड़की को स्ट्रेचर पर लेकर तीन युवक जीएमसीएच के इमरजेंसी में जाते दिखे। दो युवक उसे स्ट्रेचर पर लेकर जा रहे थे। जबकि एक युवक स्ट्रेचर के पीछे चल रहा था। तीनों ने लड़की को वार्ड में स्ट्रेचर से उताकर बेड पर रख दिया। चिकित्सक बेड के पास आए उसके ब...