मिर्जापुर, अप्रैल 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद l स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध लड़की को बहला फुसला कर भगाने का मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया है। तहरीर के माध्यम महिला आरोप लगाया कहा है कि 18/19 अप्रैल की रात गाँव निवासी एक व्यक्ति हमारी 17 वर्षीय पुत्री को भगा ले गया। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जाचपडताल में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की की माँ की तहरीर पर गाँव के एक ब्यक्ति के विरुद्ध बहला फुसला कर भगाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...