मथुरा, दिसम्बर 1 -- कोतवाली क्षेत्र से एक लड़की को अग़वा कर बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एसएसपी के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। रतनछतरी, कालीदह निवासी पिता ने कोतवाली में दर्ज कराई एफआईआर में जानकारी दी कि 15-16 जुलाई को उनकी बेटी घर से लापता हो गई। उसको सभी जगह पर तलाश किया गया, लेकिन कहीं नहीं मिली तो 17 जुलाई को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पता चला कि मोहल्ले में रहने वाला पिंटू अपने साथी चंदन निवासी दाऊजी की बगीची, बर्फ फैक्ट्री के पास उसकी बेटी को ले जाते दिखाई दिए। आशंका जताई कि इन्होंने उनकी बेटी को कहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है। जानकारी मिलने पर चंदन के घर गए तो चंदन से पता चला कि पिंटू उसको लेकर गया है। आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों द्वारा बेटी को अगवा किया गया है और उ...