मधुबनी, जून 8 -- बेनीपट्टी। अरेर थाना के एक गांव के बुजुर्ग ने 20 वर्षीय पोती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बाबूबरही थाना के बाबूबरही गोट टोल के असगर अली, गुंजा प्रवीण, मो. साबिर,मो. नदाफ एवं अंजीला खातून पर एफआईआर दर्ज कराई है। बताया कि उनकी पोती 4 अप्रैल को कॉलेज गई थी जहां से साजिश के तहत आरोपितों ने अपहरण कर लिया था। पता चलने पर ग्रामणों के सहयोग से लड़की को वापस लाया था। बीच में एक बार फिर अपहरण कर लिया गया था। जबरन धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर बाबूबरही पुलिस ने लड़की को बरामद कर उन्हें सौंपा था। शनिवार को पुण: आरोपितों ने पोती को बहला-पुसलाकर अपहरण कर लिया है। थानाध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...