सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- पुपरी। दुर्व्यवहार का विरोध करने पर मारपीट की घटना में जख्मी हरिहरपुर गांव की एक किशोरी ने सदर अस्पताल में चिकित्सा के क्रम में सीतामढ़ी पुलिस को ब्यान दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुपरी थाने में एफआईआर की गई है। जिसमें हरिहरपुर के राम इकबाल राय के पुत्र अरुण राय को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने अपने ब्यान में बताया है कि वह पुराने घर से नए घर पर जा रही थी। रास्ते में अरुण राय ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। विरोध करने पर जातीय सूचक के साथ गाली गलौज व मारपीट कर बेहोश कर दिया। उसके बचाव में उंसके पिता आए तो उसके साथ भी गाली गलौज व मारपीट की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...