चंदौली, सितम्बर 29 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अभियान के तहत छह आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों पर छिंटाकशीं करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलुआ पुलिस लगातार टीम बनाकर जागरूक कर रही है। बलुआ एसओ अतुल कुमार ने बताया कि महिलाओं-छात्राओं को मिशन शक्ति अंकित पम्पलेट बांटकर सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा महिलाओं और छात्राओं के शिकायत पर जांच कर शोहदों को गिरफ्तार किया जा रहा है । इसी क्रम में क्षेत्र के मजीदहा, लक्ष्मणगढ़, तारगांव अजगरा, बेलवानी और रामगढ़ से छह शोहदों को धारा 151 बीएनएसएस के तहत पकड़ा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...