लखनऊ, मार्च 8 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता नव अंशिका फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नाटक कोमल हैं कमजोर नहीं का मंचन किया गया। साथ ही विभिन्न नृत्य की प्रेरक प्रस्तुतियां अवध एकेडमी इंटर कॉलेज परिसर में हुई। वंही नारी एक रूप अनेक थीम पर स्लोगन और चित्रकला की प्रतियोगिताएं भी हुई। शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम में शगुन और सौम्या ने "क्या कहती है तू नारी" और "युगों युगों से पहेली" गाने पर मनभावन डांस किया। कृष्णा, खुशी, वैष्णवी ने "आई गिरि नंदिनी" और नैनसी ने "बेखौफ" गाने पर प्रभावी डांस कर प्रशंसा हासिल की। महिला दिवस के अवसर पर ही ऋषभ और खुशी ने प्रेरक कविताओं का पाठ किया। इस अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शौर्य पहले, निधि दूसरे और सौम्या यादव तीसरे स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...