गिरडीह, अक्टूबर 6 -- सरिया, प्रतिनिधि। शुक्रवार को मेला से घूमकर घर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में सरिया पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह भेज दिया है। इस बाबत एसडीपीओ धनजंय राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम सरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की अपनी मौसेरी बहन व जीजा के साथ घर लौट रही थी। इस दौरान ये लोग सड़क किनारे खड़े थे। वहीं पर पहुंचकर तीन लड़कों ने एक नाबालिग लड़की तथा उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की और इनके साथ रहे रिश्तेदार के साथ मारपीट की। पीड़िता के द्वारा मिले आवेदन के आलोक में कांड संख्या 171/25 के तहत पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज घटना में शामिल तीन आरोपियों में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से एक की पहचान थाना क्षेत्र के लोवाबार निवासी संदीप साव 22 वर्ष के रूप में हुई है...