जहानाबाद, जनवरी 30 -- बेटियां परिवार की शान होती है, समाज की पहचान होती है व देश की प्रगति की मुख्य आधारशिला होती है शिक्षित बेटी सिर्फ एक घर नहीं, बल्कि एक पूरा समाज बदल सकती है कुर्था, एक संवाददाता। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कुर्था स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम के जिला परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। बेटियां परिवार की शान होती है, समाज की पहचान होती है व देश की प्रगति की मुख्य आधारशिला होती है। बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक व सैनिक बनकर हर क्षेत्र में भारत का नाम रोशन कर रही है। यह तभी संभव है,...