गाजियाबाद, मई 29 -- लड़कियां बहुत बचा लीं, अब बेटों को संभाल लो...; रोते हुए यह बात कहकर गाजियाबाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। लोनी थाना क्षेत्र की बंथला चिरोड़ी रोड स्थित परवेश विहार कॉलोनी में मंगलवार रात खुदकुशी करने वाला पवन अपनी एक लड़की और उसके आशिक की ब्लैकमेलिंग से दुखी हो चुका था। फंदा लगाने से पहले युवक ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर दो वीडियो बनाए। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मूलरूप से जिला गोंडा गांव दयाराम पुरवा निवासी राकेश पत्नी संगीता, तीन बेटों पवन, विशाल, अक्षय और बेटी सलोनी के साथ लोनी की परवेश विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। वह खेकड़ा जिला बागपत स्थित फैक्टरी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय बेटा पवन दिल्ली में लोन दिलाने वाली कंपनी में नौकरी करता ...