रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- केदारघाटी के ग्राम पंचायत ल्वारा में इन दिनो ग्रमीणों के मवेशी बुखार से ग्रस्त हैं। स्थिति यह है कि बीमार गाय भैंस घास पानी खाना भी छोड़ रहे हैं। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग से शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। ऊखीमठ ब्लॉक के ल्वारा गांव में बीते दस दिनों से ग्रामीणों की गाय और भैंस बुखार की चपेट में आ गए है। मवेशियों के मुंह मे छाले पड़ गए है। मवेशियों की स्थिति इस तरह हो रही है कि वे न तो घास खा रहे हैं और नही पानी पीने की हालत में है। अपने मवेशियों की हालात देख कर पशु पालक भी चिंतित है। सामाजिक कार्यकर्ता महेश बगवाड़ी, पशुपालक दरबान सिंह, कुंवर सिंह, अनूप सिंह आदि ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मवेशियों ने घास पानी खाना छोड़ दिया है। मवेशियों में बुखार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण अपने पशुओं को लेकर चिंतित है। ...