हल्द्वानी, मई 12 -- भीमताल। ओखलकांडा ब्लॉक के ल्वाड़ वन चौकी से ल्वाड़ डोबा तक एक करोड़ 63 लाख की लागत से होगा डामरीकरण। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया ल्वाड़ वन चौकी से ल्वाड़ डोबा तक मार्ग अधिक खराब है। ग्रामीणों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते लोनिवि को मार्ग पर डामरीकरण के लिए एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजने को कहा था। कहा कि 10 किमी मार्ग पर डामरीकरण के लिए 1 करोड़ 63 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है। वहीं विभाग को जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर डामरीकरण कार्य जल्द शुरू करने को कहा। जिससे ग्रामीणों की समस्या दूर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...