रुद्रपुर, मई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सिडकुल पंतनगर की ल्यूमिनस कंपनी में मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल स्वीप अधिकारी मनीष कुमार के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को सीडीओ ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। बताया कि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा फॉर्म-6 भरकर वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए वह ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने सभी उपस्थितों को मतदाता शपथ भी दिलाई और मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप समन्वयक कुंवर सिंह रावत एवं सहायक नोडल स्वीप व्योमा जैन ने वोटर हेल्पलाइन ऐप और हेल्पलाइन नंबर 1950 की जानकारी दी। यहां सहायक श्रमायुक्त शैलेश सती, ल्यूमिनस कं...