बागपत, मई 11 -- धूप में निकलते ही तेज बुखार, जोड़ों में दर्द और थकान, ये किसी आम बीमारी के लक्षण नहीं, बल्कि ल्यूपस से जूझ रहे मरीजों की रोजमर्रा की हकीकत है। बागपत में 200 से अधिक मरीज इस रहस्यमयी ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रहे हैं, जिनमें 80 प्रतिशत महिलाएं हैं। ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) खुद ही शरीर के अंगों और ऊतकों पर हमला करने लगती है। इससे शरीर में सूजन, जलन, दर्द और अंगों को स्थायी नुकसान हो सकता है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस बीमारी का कोई स्थायी इलाज नहीं है, केवल जीवनशैली में बदलाव और लक्षणों का प्रबंधन ही इसका उपाय है। डा. अंजना शर्मा ने बताया कि ल्यूपस के मरीजों को तेज धूप या अल्ट्रावॉयलेट किरणों से दूर रहना जरूरी है। धूप इन मरीजों की हालत बिगाड़ सकती है। धूप में निकलने पर ...