चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर और लोटापहाड़ रेलवे स्टेशन के बीच लौड़िया के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर स्थानीय लोगों ने एलएचएस निर्माण कराने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस रेलवे क्रॉसिंग पार कर लौड़िया सहित आसपास के इलाकों के कई पंचायत के लोग आना जाना करते हैं, वहीं लौड़िया में मधुसूदन बीएड कॉलेज सहित कई निजी विद्यालय भी है, इन स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं, लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर बैरियर बंद होने से उन्हें क्रॉसिंग पर घंटों ट्रेन के पार होने के लिए इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं यह क्रॉसिंग हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर है, इस कारण एक साथ कई मालगाड़ी और यात्री ट्रेन पार होने लगती है, ऐसी स्थिति में लोगों को रेलवे क्रॉसिंग का बैरियर खुलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता...