चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- चक्रधरपुर के दंदासाई बस्ती से रिफ्यूजी कॉलोनी होते हुये मधुसूदन बीएड कॉलेज के रास्ते लौड़िया गांव को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है। जिस कारण कॉलेज आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ आस पास के ईलाकों में रहने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लौड़िया गांव के निकट स्थित रेलवे क्रासिंग के पास से मधुसूदन बीएड कॉलेज के रास्ते जब सड़क का निर्माण हो रहा था, उस समय संवेदक द्वारा करीब सौ मीटर के करीब सड़क का निर्माण नहीं कराया गया था। वहीं पीसीसी सड़क को बनायी गई थी, वह भी कुछ माह में ही जर्जर होने लगी है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने पुन: जर्जर सड़क को फिर से मरम्मति कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...