बस्ती, अक्टूबर 13 -- बस्ती, हिटी। सरदार पटेल स्मारक संस्थान की बैठक सभागार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लौह पुरूष सरदार पटेल जयंती को मनाये जाने और संस्थान परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा के लोकार्पण का निर्णय लिया। विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र चौधरी और राजमणि चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल स्मारक संस्थान निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित हो जाने से नयी पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा लेगी। महामंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद चौधरी ने संस्थान के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताया। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की प्रतिमा बनकर तैयार है। 31 अक्टूबर को उसका अनावरण मुख्य अतिथि करेंगे। इंजीनियर विक्रम चौधरी ...