मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में माय भारत केन्द्र, मुंगेर द्वारा शहर में पदयात्रा/एकता मार्च और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मार्च सरदार पटेल चौक से प्रारंभ होकर पोलो मैदान रोड एवं उत्तरी किला मार्ग से होते हुए नन्द कुमार उच्च विद्यालय तक निकाली गई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक भारत, आत्मनिर्भर भारत की भावना को मजबूत करते हुए सरकारी कार्यक्रमों में युवाओं की सहभागिता बढ़ाना रहा। सरदार@150 के तहत मुंगेर के विधायक कुमार प्रणय ने विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक कुमार प्रणय, मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी तथा विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ...