रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि पटेल सेवा संघ रामगढ़ के तत्वावधान में स्थानीय धर्मशाला के प्रांगण में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण से किया गया। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मनोज मंडल ने कहा कि सरदार पटेल केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो कार्य किया, वह आज भी प्रेरणास्रोत है। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में जागरूकता और एकता का संदेश फैलाना चाहिए। वहीं, संघ के सचिव नीरज मंडल ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया, इसी कारण उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है। वे आज भी देशवासियों के लिए अखंडता और साहस के प्रतीक ...