गंगापार, दिसम्बर 14 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित ग्राम सचिवालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण रविवार को किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान संगीता नीरज यादव ने माल्यर्पण और पुष्प अर्पित कर मूर्ति का अनावरण किया। समारोह के मुख्य अतिथि रहे मेजा विधायक ने अपने संबोधन में ग्राम प्रधान की तारीफ करते हुए सरदार पटेल के जीवन वृत्त का विस्तार से बखान किया। मूर्ति अनावरण के दौरान अनेक वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के देश हित में किए गए कार्यों और संघर्षों की चर्चा करते हुए उससे प्रेरणा लेने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रीय लोक गायक रमेश यादव की टीम ने लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर योगेंद्र नारायण शर्मा, देवानंद सिंह, विश्वम्भर नाथ पटेल, रियाज अहमद, संजय केसरी, व...