कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज, झुमरी तिलैया में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। निबंध प्रतियोगिता में किशोर कुमार और कृष कुमार को सर्वोत्तम लेखनी के लिए सम्मानित किया गया, जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में लाडली सोनी, अन्नू कुमारी, संगीता कुमारी और ऋतु कुमारी ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. उमेश सिंह ने किया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. सविता कुमारी ने कहा कि "सरदार पटेल के बिना भारत की एकता अधूरी रहती। उन्होंने संगठन, प्रशासन और जनसेवा की मिसाल पेश की।" मौके पर प्रो. कमलेश कुमार कमल, प्रो. आरके ...