मैनपुरी, नवम्बर 17 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में करहल में पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में भारी संख्या में शामिल लोग भारत माता की जय, जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।। सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने की बात कही गई। पदयात्रा का शुभारंभ नरसिंह इंटर कॉलेज से प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंशी ने किया। पदयात्रा कस्बा के किशनी चौराहा, सुभाष गेट, नगर पंचायत, बाग वृंदावन और गढ़िया चौराहा से होते हुए आज़ाद हिंद इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। पदयात्रा में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने 560 रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया जो विश्व इतिहास में अविस्मरणीय है। वर्ष 1946 में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव ...