फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- फतेहपुर, संवाददाता। कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जिस सम्मान के हकदार थे उसे कांग्रेस ने कभी नहीं दिया गया, क्योंकि जवाहरलाल नेहरू उनके नेतृत्व दक्षता क्षमता के आगे कभी नहीं टिकते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार बनते ही उनकी विशालकाय प्रतिमा का निर्माण कराया गया, अभियान चला कर भी कार्यक्रम कराए जा रहे है। यह बातें उन्होंने सरदार पटेल के जयंती की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में कहीं। कहा कि 31अक्टूबर से लगातार छह कार्यक्रम लगातार संचालित होंगे। प्रत्येक बूथ पर सरदार के योगदान व विचारों को साझा करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने आगामी अभियान को ...