बाराबंकी, अक्टूबर 30 -- निन्दूरा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ द्वारा निन्दूरा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने बालिकाओं को जागरुक बनाने के लिए 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' थीम पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने छात्राओं को जीवन में हमेशा जिज्ञासा जगाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अगले चरण में, संस्थान द्वारा विद्यालय की बालिकाओं के बीच निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य छात्राओं में सतर्कता जागरूकता और जिज्ञासा के महत्व को स्थापित करना था। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। निर्...