भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें लौह पुरुष के बताए पथ पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया। उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए लोगों ने अपना विचार व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय, ईओ ज्ञानपुर धर्मराज सिंह एवं चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान ईओ ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने जीवन में क्या-क्या भारत के लिए लड़ाई लड़ी यह जन-जन को समझने की जरूरत है। लौह पुरुष का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर मिल्की प्रधान राजेश सानेकर, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश दूबे, सभासद रमेश पासी, रंजीत गुप्ता, राजू, कमलेश श्रीवास्तव, पवन कुमार,...