हाथरस, अक्टूबर 27 -- हाथरस। सरदार पटेल की डेढ़ सौ वीं जयंती के अवसर पर शहर में पदयात्रा निकाली जाएगी। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने अवगत कराया है कि लौह पुरूष की 150वीं जयन्ती का महत्वपूर्ण अवसर है। वह एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उनकी स्थायी विरासत का सम्मान करने और एकता, देशभक्ति और सेवा के उनके आदर्शों को सुद्रढ करने के लिए, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूरे देश में सरदार 150 समारोह का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्र के प्रति योगदान के सम्बन्ध में सभी नागरिकों व विशेषकर युवाओं में जागरूकता बढाने के लिए पदयात्रा तथा कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयो...