रुडकी, दिसम्बर 15 -- तहसील कैम्प कार्यालय पर सोमवार को देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर भाजपा नेता नवीन जैन ने कहा कि देश की स्वतंत्रता क्रांति में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 567 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अंग्रेजी सल्तनत के हुकनरानो को भारत से खदेड़ने पर मजबूर कर दिया था। नरेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने का अनूठा उदाहरण दिया है। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलकमल शर्मा, डॉ बीएल अग्रवाल, रामगोपाल शर्मा, सुनील कुमार गोयल, ब्रजेश सैनी, नीरज कपिल, आशीष पंडित, सचिन गोंड़वाल, अभिनव गोयल, सुधीर चौधरी, अनुज, मदन श्रीवास्तव, अशोक कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सोनू ...