फतेहपुर, नवम्बर 12 -- धाता। लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर यूनिटी मार्च और सभा आयोजित हुई। जिनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए विशाल पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा के समापन उपरांत सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए और जीवनी पर प्रकाश डाला गया। नगर पंचायत में लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर यूनिटी मार्च हुआ। धाता इंटर कॉलेज से नरसिंहपुर कबरहा तक विशाल पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद गांव किनारे सभा आयोजित की गई। जहां पर मुख्य रुप से पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि लौह पुरुष देश के प्रधानमंत्री होते तो देश में अधिक उन्नति होती। सही मायने में उस समय वोट की चोरी हुई थी। खागा विधायक कृष्णा पासवान ने कहा कि भाजपा जगह जगह धूमधाम के साथ जयंती मना रही है। उन्होंने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन ...