रुडकी, नवम्बर 7 -- नगर में लौहार बिरादरी संगठन की ओर से शुक्रवार को आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद फैसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस दौरान समाज को मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। नगर के सती मोहल्ला स्थित चौधरी मुब्रशीर के आवास पर आयोजित लौहार समाज की बैठक में समाज को मजबूत करने के लिए जिले की कार्यकारिणी गठित की गई। बैठक में समाज के जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदारी दी गई। इसमें चौधरी अब्दुल जब्बार, अब्दुल गफ्फार, नासिर, सईद, अब्दुल रहमान, कमर और हाफिज शकील को संरक्षण पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा मोहम्मद हसीन, रऊफ रियाज अहमद उपाध्यक्ष बनाए गए। सविच हसीनुदीन और कोषाध्यक्ष मोहम्मद फैसल व शाहिद हसन को बनाया गया। इसी तरह महामंत्री प्रवेज, सुहैल और अजमल और मंत्री शकील, नफीस व अहसान को बनाया गया। मीडिया प्रभारी इसरा...