मऊ, नवम्बर 26 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में यूनिटी मार्च के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। आठ किमी. लंबी तिरंगा यात्रा गालिबपुर स्कूल से बरहदपुर कुटी तक निकाली गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं, युवाओं और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा करके तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने सरदार पटेल और शहीद स्मारक पर पहुंचकर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। यात्रा में शामिल लोग हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रगीतों का गान करते हुए चल रहे थे। उत्साह के बीच आगे बढ़ती हुई यात्रा हलीमाबाद, टाउन इंटर कॉलेज, जमालपुर बाईपास, शहीद चौराहा, रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी और कैलेंडर तिराहा ...