बलिया, नवम्बर 23 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आजाद भारत के पहले गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को बैरिया ब्लॉक परिसर से तहसील परिसर तक यूनिटी मार्च निकाला गया। तहसील परिसर में पहुंची पदयात्रा का मुख्य अतिथि आजमगढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके चरित्र को आत्मसात करने के लिए युवाओं से आह्वान किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए अनेक कुर्बानियां दी है। उन्होंने हैदराबाद सहित कई रियासतों को उन्होंने भारत में मिलाया, जिसका सीधे श्रेय सरदार पटेल को ही...