फतेहपुर, नवम्बर 11 -- बिंदकी। भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को बिंदकी तहसील में निकली पदयात्रा में नारेबाजी के साथ जमकर फूलों की वर्षा हुई। गाजा बाजा के साथ निकल यात्रा तेदुली गांव से शुरू हुई और बिंदकी नगर होते हुए बावन इमली शहीद स्मारक पहुंच कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के उपरांत समाप्त हुई। यहां आयोजित सभा में बांदा चित्रकूट के सांसद आरके पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने पूरा जीवन भारत की एकता खंडात के लिए लगा दिया था,उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। बिंदकी क्षेत्र के विधायक जयकुमार सिंह जैकी ने कहा कि सरदार पटेल ने अखंड भारत की नींव सुदृढ़ करने का ऐतिहासिक कार्य किया। उन्होंने रियासतों के विलय से देश को एक सूत्र में पिरोकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि आज युवा पीढ़ी को उनके त्याग, क...