मुंगेर, अगस्त 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अंगप्रदेश की लोकगाथा पर आधारित बिहुला विषहरी पूजा एवं मेला शुरू हो चुका है। जमालपुर में विभिन्न मंदिरों में स्थापित मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार की देर रात्रि में उमड़ पड़ी। श्रीश्री 108 बड़ी बिहुला पूजा समिति, सदर बाजार जमालपुर की प्रतिमा के समक्ष भक्तों ने पूजा-अर्चना की। समिति के अध्यक्ष राजकुमार साह ने बताया कि माता का पट्ट 16 अगस्त की रात्रि में खोल दिया गया था। पट खुलते ही मंदिर में पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हो गयी। रविवार को मां की शादी समारोह देर रात्रि में होनी है। वहीं सोमवार को विशेष पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। तथा मंगलवार को माता का विसर्जन किया जाना है। इधर, श्रीश्री 108 विषहरी पूजा समिति दरियापुर जमालपुर में भी मां का पट्ट विधि-विधान से ...