मुंगेर, अप्रैल 27 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि (इम्तेयाज आलम) लौहनगरी जमालपुर में जलापूर्ति योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के लिए एक बार फिर से नगर परिषद जमालपुर एवं ग्रीन डिजाइन एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त टीम के पुन: सर्वे जांच शुरू कर दी है। इसबार सर्वे जांच टीम में वर्तमान में सहायक अभियंता विवेक कुमार अभियंता, कनीय अभियंता विजय आनंद, दीपक कुमार एवं अभियंता अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल है। टीम ने कुल 36 में 33 वार्डों में सर्वे कर रही है। इसमें अबतक सात वार्डों में सर्वे कार्य पूरा किया है। सर्वे टीम ने बताया कि इस बार तीन स्तर से सर्वे किया जा रहा है। इसमें शहर में कितना पाइप लाइन और बिछाया जाना है, शहर में कितना जल-नल कनेक्शन किया और किया जाना है एवं किए हुए कितने जल नल कनेक्शन में जल की आपूर्ति नहीं हो रही है पर ...