छपरा, अप्रैल 6 -- तरैया। थाना क्षेत्र के लौवा गांव में शनिवार की रात्रि में खलिहान में आग लगने से गेहूं के सात सौ बोझे जलकर राख हो गये। अग्निकांड में भिखारी राय के छह सौ बोझे एवं लालबाबू राय के एक सौ बोझे जलकर खाक हो गये। पीड़ित किसान भिखारी राय ने स्थानीय थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया है। राम जन्मोत्सव पर निकला भव्य शोभायात्रा,जयश्रीराम से गुंजा गांव तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के पोखरेड़ा गांव में हिंदू युवा समिति के तत्वावधान में देवी स्थान परिसर स्थित महावीर मंदिर से रामनवमी सह राम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महावीर मंदिर में हनुमानजी की भक्तजनों द्वारा पूजा अर्चना की गयी। उधर चकिया गांव में देवी स्थान परिसर में हो रहे रामनवमी के अवसर पर सार्वजनिक 24 घंटे का अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से क...