बगहा, अगस्त 10 -- रामनगर। रामनगर - लौरिया मुख्य पथ मलाही टोला के समीप हुए सड़क दुघर्टना में रामनगर की सबुनी पोखरा निवासी उमेश साह की पुत्री सपना कुमारी (9)की मौत हो गई। इस सबंध में बताया जाता है कि सपना मलाही टोला में जीएमसीएच बेतिया में पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस की रिपोर्ट में उसका पता रामनगर सबुनी पोखरा वार्ड 21 दर्ज किया गया हैं। घायल बच्चियों में सपना कुमारी शामिल है। सपना कुमारी के नाना का घर मलाही टोला में हैं। सपना अपने नाना भरत साह के घर मलाही टोला गई हुई थी। वह मलाही टोला निवासी नागा साह की पुत्री ज्योति कुमारी के साथ सड़क के किनारे से जा रही थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। सपना कुमारी की ईलाज के दौरान मौत हो गई। उधर पुलिस अभिलेख में दर्ज मृतका के पित...