बगहा, जुलाई 18 -- लौरिया। थाना क्षेत्र के मटियरिया पुल के समीप शुक्रवार को बाइक ने शेरवा नूनिया टोला के साधु चौधरी के पुत्र पिंटू कुमार (9) को बाइक ने ठोकर मार दी। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आननफानन में परिजन उसे लेकर लौरिया सीएचसी पहुंचे। यहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, लोगों ने बाइक सवार को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बाइक सवार को सौंप दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि वे अभी बेतिया कोर्ट में हैं। परिजन से आवेदन मिलते ही करवाई होगी। जानकारी के अनुसार पिंटू गोबरौरा पंचायत के बघलोचना मटियरिया गांव में अपने नाना लखन चौधरी के घर से मां ममता देवी के साथ पैदल शेरवा नूनिया टोला स्थित घर लौट रहा था। इसी दौरान मटियरिया पुल के समीप नरकटियागंज की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने पिंटू को ठोकर मार ...