बगहा, अगस्त 8 -- लौरिया,एक संवाददाता। लौरिया के मिश्र टोला में दहेज के लिए पूनम देवी 27 की हत्या गला घोंटकर ससुराल वालों ने कर दी। शुक्रवार की दोपहर घटी इस घटना के बाद लौरिया रेफरल अस्पताल में पूनम देवी के मायके व ससुराल वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पूनम देवी के गले पर फंदे के निशान मिले हैं। पूनम के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया गया है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपेार्ट से चलेगा। पूनम नगर पंचायत के मिश्रा टोला वार्ड नंबर 13 निवासी धनंजय साह की पत्नी थी। रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डा दारोगा प्रसाद ने बताया कि पूनम देवी को लेकर उसके परिजन...