बगहा, मई 30 -- डीएम दिनेश कुमार राय सात निश्चय 2 योजना के तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत प्रखंड के बेलवा मोर गांव के चंवर में बने पोखर , तालाब का निरीक्षण किया। डीएम श्री राय बेलवा मोर चंवर में 25 एकड़ में बने 14 पोखर का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। वैसी भूमि जहां उत्पादन नहीं हो पा रहा है या भूमि बंजर हो गई है, उस भूमि पर पोखर निर्माण कार्य के लिए सरकार प्रेरित कर रही है। उस पोखर में मछली उत्पादन होगा। इसी कड़ी में बेलवा मोर गांव के ब्रजभूषण मिश्र, रविभूषण मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र आदि के 25 एकड़ जमीन पर 14 पोखर का निर्माण हुआ है । इस पोखर में मछली पालन होने से इनकी आय बढ़ेगी ही साथ ही साथ जल जीवन हरियाली के तहत इसके चारों ओर पेड़ भी लगाया जाएगा। ...