बगहा, मई 22 -- लौरिया। बिजली के खंभा से टकराकर घर में सो रही एक महिला पर ठनका का स्पर्शाघात होने उसके जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। घायल महिला का इलाज नरकटियागंज में चल रहा है। करीब चार घंटे के बाद महिला होश में आई है। यह घटना थानाक्षेत्र के लाकड़ सिसई पंचायत के लाकड़ के वार्ड नंबर 07 का है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह में काफी तेज हवा,गर्जना के साथ पानी बरस रहा था। इसी बीच मेघ के गड़गड़ाहट में ठनका बिजली के खंभा और तार से टकराकर कैलाश चौधरी के घर पर गिरा। श्रीचौधरी की पुत्री आरती देवी (30) सोई हुई थी। उसी के शरीर पर ठनका गिरा। ठनका से घर के इलेक्ट्रिक बोर्ड, टीवी आदि जल गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...