मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- पड़री। विकास खंड पहाड़ी के दाढ़ीराम स्थित लौरिया गांव के छोटी गड़बड़ाधाम परिसर में गुरुवार को पारंपरिक लिट्टी-भंटा मेले का आयोजन किया गया। मेले में सुबह से ही आसपास के गांवों से आए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ उमड़ पड़ी। लिट्टी और चोखा का स्वाद लेने के बाद मेले में आए लोगों ने खरीदारी की। ग्रामीण संस्कृति से जुड़े वार्षिक मेले का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। मेले में गुब्बारा, आलूदम, जलेबी, गन्ना व खिलौना समेत अन्य सामानों की दुकानें लगाई गई थी। यह मेले में आए लोगों का आकर्षण की केंद्र रही। मेले में जुटे लोगों ने पूरे दिन दुकानों पर खरीदारी की। ग्राम प्रधान राजेश प्रजापति ने बताया कि मेला कई वर्षों से आयोजित हो रहा है। छोटी गड़बड़ाधाम में स्थित मां शीतला मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद लोग मेले का आनंद उठाया। ग्रा...